भोजपुरी फिल्म 'विवाह 3' का धमाकेदार ट्रेलर Out : आम्रपाली संग प्रदीप पांडेय चिंटू की दिखी लाजवाब कैमिस्ट्री, रोमांचित हुए फैंस

Edited By:  |
bhojpuri film vivah 3 ka dhamakedar trailler out , amrapali dubey ne lagaya romance ka tadka bhojpuri film vivah 3 ka dhamakedar trailler out , amrapali dubey ne lagaya romance ka tadka

DESK : भोजपुरी ब्लॉकबस्टर मूवी विवाह 1 और विवाह 2 की धमाकेदार सफलता के बाद अब निर्माता निशांत उज्जवल व युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फ़िल्म विवाह 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म “विवाह 3” के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की धडकनें तेज कर दी है।



फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और यह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है। इस फिल्म में जहाँ सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं, वहीं एक बार फिर इस फिल्म का निर्माण निशांत उज्ज्वल ने किया है। फिल्म “विवाह 3” के ट्रेलर का रन टाइम 3:32 मिनट है, जिसकी शुरुआत फिल्म की लीड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के सीन से होता है, जो गम में डूबी अँधेरे जंगल में बैठी नज़र आ रही है और ट्रेलर का अंत आम्रपाली दुबे के द्वारा शूटआउट से होता है।


फिल्म का ट्रेलर इन्हीं दो बिन्दुओं के बीच केन्द्रित है, जिसमें एक्शन, इमोशन, प्यार और तकरार के साथ दिल को छू लेने वाले संगीत और संवाद फिल्म “विवाह 3” को अलग बनाने वाली लग रही है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि लड़की की शादी कहीं और होती है, तब उसका प्रेमी उसकी शादी में आकर डांस कर अपने अनकंट्रोल्ड हो जाता है। मगर इस फिल्म में इसके विपरीत नज़र आएगी। फिल्म में संजय पांडेय और अवधेश मिश्रा भी अपनी अदाकारी से सबों का ध्यान खींचते नज़र आते हैं। कुल मिला कर ट्रेलर दिलचस्प है और फिल्म में क्या कुछ होगा, इसके लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

वहीं, फिल्म “विवाह 3” को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है। ऐसे में हम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि आप इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म को अपने परिजनों के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें। उन्होंने कहा कि हमने बतौर निर्माता इस फिल्म को पूरी तन्मयता से बनाया है। हम कभी भी फिल्म की क्वालिटी से समझौता नहीं करते हैं और यही वजह है कि हमने एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आने की कोशिश की है।

गौरतलब है की विवाह सीरीज भोजपुरी फिल्मों में पारिवारिक फिल्मों का दौर वापस लाया था। आज थिएटर से लेकर चैनल तक जो भोजपुरी फिल्मों का युग देखा जा रहा है जहां पर एक से बढ़कर एक पारिवारिक कहानियां बन रही है वो विवाह सीरीज की हीं देन है। विवाह सीरीज को आगे बढ़ाया विवाह 2 ने वो भी बहुत बड़ा हिट रहा और अब इस कड़ी में नई सीरीज आई है विवाह 3...

इस फिल्म “विवाह 3” में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं। छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं। एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।