थानेदार समेत 12 पुलिसकर्मी निलंबित : शराब की सूचना पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मी पर भोजपुर एसपी ने की कार्रवाई

Edited By:  |
BHOJPUR SP NE LAPARWAH THANEDAR SAMET 12 POLICEKARMI KO KIYA NILAMBIT BHOJPUR SP NE LAPARWAH THANEDAR SAMET 12 POLICEKARMI KO KIYA NILAMBIT

ARA : शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई में तेजी आई है।इस सिलसिले में भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने शराब की सूचना के बावजूद कार्रवाई नहीं करने वाले थानेदार और 11 जवानों को एक साथ निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है।

इस संबंध में जिले के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि नगर थाना के अहिरपुरवा इलाके में शराब का धंधा किये जाने की सूचना मिली थी। उस आधार पर नगर थानाध्यक्ष को छापेमारी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार और शराब बरामद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन थानाध्यक्ष की ओर से कार्रवाई करने के बजाय सीनियर अधिकारी को गलत मैसेज देकर गुमराह करने की कोशिश की गई।इसकी जानकारी मिलने पर उन्हौने एएसपी से पूरे मामले की जांच करवाई जिसमें थानाध्यक्ष और 11 पुलिस जवानों की लापरवाही सामने आई थी।इस जाचं रिपोर्ट के आधार पर थानेदार और 11 जवानों को निलंबित कर दिया गया है और सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है।

इसके साथ ही एसपी विनय तिवारी ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर जिला पुलिस अलर्ट है और शरीब की किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर रही है।पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है।कई पुलिस अधिकारी इसमें बढिया काम कर रहें हैं पर इसमें कुछ अधिकारी लापरवाही भी दिखा दिखा रहें हैं,जिनके खिलाफ विभाग सख्ती से पेश आ रही है।


Copy