भोजपुर में साधु संतों का विराट महासम्मेलन : जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य होंगे शामिल, महायज्ञ एवं राम कथा का भी होगा आयोजन

Edited By:  |
bhojpur me sadhu santo ka maha sammelan jagadguru swami ram bhadracharya bhi honge shamil bhojpur me sadhu santo ka maha sammelan jagadguru swami ram bhadracharya bhi honge shamil

भोजपुर : भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड स्थित लभुआनी गांव में मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव महायज्ञ एवं राम कथा का आयोजन आगामी 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है वही यज्ञ मंडप बनाने में भी कारीगर जुटे हुए हैं मां सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह एवं समस्त ग्रामीण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं इस महायज्ञ में साधु संतों का विराट महासम्मेलन होगा।

पहली बार भोजपुर की धरती पर धर्म चक्रवर्ती तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर आयोजन कर्ता जुटे हुए हैं। यह महायज्ञ श्री श्री 1008 श्री जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सेवक श्री श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ योगीराज संत श्री सुंदर राज यति यतीराज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। इस महायज्ञ की शुरुआत 27 अप्रैल से ही प्रवचन के साथ शुरू होगी और 28 अप्रैल को भव्य जल यात्रा होगा। 30 अप्रैल को साधु-संतों का विराट धर्म सम्मेलन होगा जिसमें काशी, कांची, मथुरा, वृंदावन अयोध्या, चित्रकूट, हरिद्वार सहित कई जगह से साधु संत पधारेंगे।

इस कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पहुंचेंगे। इतना ही नहीं 3 मई को प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन होगा और भव्य भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है जिसमें भोजपुरी और हिंदी के कई नामी-गिरामी कलाकार पवन सिंह, मोहन राठौर हेमा पांडेय, राकेश मिश्रा, भजन गायक चिंटू सेवक, रोहित श्रीधर, भोला पांडेय, सहित कई कलाकार भी पहुंचेंगे।

वही बातचीत के क्रम में यज्ञ समिति के संयोजक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल से इस महायज्ञ की शुरुआत हो जाएगी और देश के कोने कोने से गन्ने मान समेत लाखों लोग यहां पहुंचकर इस की शोभा बढ़ाएंगे साथ ही साथ 30 अप्रैल को आयोजित विराट संत सम्मेलन में महामहिम राज्यपाल बिहार समेत कई केंद्र सरकार के मंत्री एवं राज्य सरकार के मंत्री गण शामिल होंगे। साथ ही हर रोज श्रद्धालु भक्तों के लिए पूजा समिति की तरफ से भंडारे का इंतजाम किया गया है एवं दूरदराज से आने वाले भक्तों के रहने का भी प्रबंध यज्ञ समिति की तरफ से किया गया है।


Copy