भीषण जल संकट से हाहाकार : मधुपुर के शहरी इलाकों में सभी चापानल खराब रहने से लोगों को हो रही काफी परेशानी

Edited By:  |
Reported By:
bhishan jal sankat se hahakaar bhishan jal sankat se hahakaar

मधुपुर : भीषण गर्मी के बावजूद शहर में पेयजल व्यवस्था अब तक दुरुस्त नहीं हो पायी है. नतीजा यह है कि शहर के विभिन्न मुहल्लों में चापानल खराब पड़े हैं. हाल यह है कि महीनों से खराब चापानला की मरम्मत की फिक्र न तो नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को है और न ही पीएचइडी को. हालांकि, पीएचइडी द्वारा हैंडपंप मरम्मत के लिए टीम का गठन किया गया है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र तो दूर शहर में भी हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हो रही है.

पेयजल संकट से जूझ रहे शहरवासियों का कहना है कि विभाग केवल कागजों पर ही हैंडपंपों की मरम्मत करवा रहा है. धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. दरअसल, शहर में पानी के दोहन के चलते भू जलस्तर लगातार गिर रहा है और स्थिति यह हो गयी है कि शहर के कई क्षेत्रों के चापानल सूख गये हैं. शहरी इलाके की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. पेयजल संकट होने से शहरवासियों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों के हलक सूख रहे हैं, तो शहर के कई इलाकों में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. शहर की आबादी और जरूरत को देखते हुए यूं तो पीएचइडी और मधुपुर नगर पर्षद द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगभग सौ से ज्यादा चापानल लगवाये गये हैं. लेकिन इनमें कितने लगने के बाद से बेकार पड़े हैं यह विभाग को भी नहीं पता है.