भीड़ ने प्रेमी युगल के मुंह पर पोती कालिख : तीन-तीन बच्चों के मां और पिता के प्रेमालाप से आक्रोशित हुए ग्रामीण

Edited By:  |
BHID KA TALIBANA CHEHRA BHID KA TALIBANA CHEHRA

SUPAUL-बिहार में भीड़ के द्वारा कानून अपने हाथ में लेने की घटना लगातार हो रही है।बीते दिनों वैशाली जिला में हत्या के एक आरोपी का भीड़ ने पकड़ककर जमकर पिटाई कर दी थी।भीड़ का उन्मादी चेहरा अब सुपौल में देखने को मिला है।यहां छातापुर थाना क्षेत्र में भीड़ ने तीन-तीन बच्चों वाले प्रेमी- प्रेमिका को प्रेमालाप करते देख लिया ।इस सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और तालिबानी सजा सुनाते हुए दोनो की जमकर धुनाई कर दी।

रात में दोनो की पिटी के बाद मंगलवार की सुबह आरोपी युवक के चेहरे पर कालिख-चुना पोत कर दोनो को रस्सी से बांध कर गाँव में घुमाया गया।पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया और फिर उसे सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

इस घटना का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.. पर भीड़ के आक्रमक रूख को देखते हुए वह लौट गयी,क्योंकि पूरे मामले को लेकर किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी और आपस में ही फैसला कर लेने की बात कही।वहीं छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि आवेदन मिलने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।