भारतीय मजदूर संघ ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन : CCL पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय पर CMPF घोटाला की CBI जांच की मांग की
रांची : 15 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने सीसीएल के पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने सीएमपीएफ घोटाला की सीबीआई जांच करने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
भारतीय मजदूर संघ के झारखंड प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यदि केंद्र सरकार के द्वारा हमारी मांगों को नहीं पूरा किया जाता है तो हम अपने सभी कोयला उद्योग के मजदूरों के साथ सीएमपीएफ कार्यालय और कोल इंडिया मुख्यालय का घेराव करने का कार्य करेंगे. इस अवसर पर सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य एसके चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सचिव दिलीप गोस्वामी, महेंद्र केवट, उमेंद्र कुमार, बंधन हजाम, सुरेश तिवारी, अरविंद कुमार, प्रमोद प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.