भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास : अंग्रेजों से 23 साल बाद लिया बदला, कप्तान हरमनप्रीत ने बरपाया कहर

Edited By:  |
bharteey mahila team ne racha itihas bharteey mahila team ne racha itihas

DESK : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है। 23 साल बाद भारतीय टीम ने अंग्रेजों को उसी के घर में किसी वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम करने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरे साल इंग्लैंड दौरे पर पहुंची। पिछली बार यहां तीन वनडे की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इस बार खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। इसी के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। जबकि बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को 88 रनों से अंग्रेजों को हराया है। इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली है।


Copy