आज भारत बंद : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर भारत बंद का राजधानी रांची में नहीं दिखा असर

Edited By:  |
Reported By:
Bharat Bandh today, Bharat Bandh demanding Sarna Dharma Code did not have any effect in Rajdhani ranchi. Bharat Bandh today, Bharat Bandh demanding Sarna Dharma Code did not have any effect in Rajdhani ranchi.

Ranchi- आदिवासी संगठन आदिवासी सेंगेल अभियान (एएसए) ने सरना धर्म की मान्यता की अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग के समर्थन में आज "प्रतीकात्मक" भारत बंद का आह्वान किया है। साथ ही रेलवे चक्का जाम की रणनीति तैयार की गई है।

भारत बंद का समर्थन 20 से अधिक संगठनों ने किया है। लेकिन भारत बंद का असर रांची के चौक चौराहा पर नहीं दिख रहा है। अरगोड़ा चौक, लालपुर, सुजाता चौक, पिस्का मोड़ पर कोई भी आदिवासी संगठन बंदी का समर्थन करने के लिए सड़कों पर नहीं निकले हैं। जनगणना प्रपत्र में पृथक धर्म कॉलम में अंकित किए जाने को सेंगल अभियान व केंद्रीय सरना समिति के इस भारत बंद का अधिक झारखंड प्रदेश के 20 विभिन्न आदिवासी संगठनों ने समर्थन किया है।

इसमें झारखंड प्रदेश के पाहन महासंघ, जय आदिवासी केंद्रीय परिषद, आदिवासी सरना 22 पड़हा समिति, सिंहभूम आदिवासी हो समाज, टोंका टोली सरना समिति लालपुर, केंद्रीय सरना समिति रामगढ़ पतरात, किशनपुर बूटी रांची, राष्ट्रीय जय आदिवासी कल्याण केंद्र सहित कई संगठन भी शामिल हैं। इस मांग को लेकर 15 फरवरी 2024 में विशाल महारैली दिल्ली में की जाएगी। इस विशाल महारैली में 20 राज्य के आदिवासी समुदाय के जनमानस शिरकत करेंगे।


Copy