भागलपुर में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई : अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप
भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां इलाके में धड़ल्ले से जारी अवैध खनन के कारोबार पर खनन विभाग ने शिकंजा डाल दिया है। दरअसल खनन विभाग के इंस्पेक्टर मो रियाजुल हक ने अवैध बालू से लदे 7 ट्रैक्टर को चालक सहित धर दबोचा है। वहीँ इस कार्रवाई से माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।
मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है जहां ग्लोकल हॉस्पीटल के नजदीक ही 7 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को चालक सहित ही इंस्पेक्टर मो रियाजुल हक ने धर दबोचा है। गिरफ्त में आये चालकों का नाम दिनेश कुमार पिता विनय रविदास, ऋषि कुमार पिता स्वर्गीय सिंगारी दास, मो मिस्टर पिता मो पप्पू, मो रफीक पिता मो वसीम सभी उस्तु निवासी विकास कुमार पिता गणेश यादव, कुंदन कुमार पिता रिजल यादव दोनों दोस्तनी निवासी और मकससपुर निवासी जद्दु तांती पिता गणेश तांती बताया जा रहा है।
वहीँ खनन विभाग इंस्पेक्टर मो. रियाजुल हक ने सभी चालकों को पकड़कर लोदीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।