बेतिया DM का जनता दरबार : जनता की समस्याओं से हुए रूबरू, ऑन-द-स्पॉट समाधान का दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
Bettiah DM's Janata Darbar Faced with public problems, gave instructions for on-the-spot solutions Bettiah DM's Janata Darbar Faced with public problems, gave instructions for on-the-spot solutions

बेतिया : बेतिया जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जिलाधिकारी के जनता दरबार में 80 से अधिक मामले आये। जनता दरबार में जिन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, उनमें अरविन्द कुमार पटेल, पासपत पटेल, ललिता देवी, रामदेव पंडित, रंजीत कुमार, मानकी कुंवर, मीना देवी, रामायण महतो, कन्हैया प्रसाद, मुन्ना यादव, ताजीम जहां, मुकेश महतो, भवानी देवी आदि के नाम शामिल है।

जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनता दरबार में कई समस्याओं/शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जनता दरबार कोषांग, बेबी कुमारी, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।