बेतिया में दर्दनाक सड़क हादसा : मौके पर 2 महिलाओं की मौत, दोनों रिश्ते में सास, बहू...
बेतिया : बड़ी खबर आ रही है बेतिया से जहां सड़क हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई है वहीँ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी मिल रही है कि दोनों मृत महिलाएं रिश्ते में सास, बहू हैं।
पूरा मामला बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित कंधवलिया पेट्रोल पंप के पास की है। यह हादसा किसी अज्ञात टैंकर से हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
हादसे में मरने वाली दोनो महिलाएं सास बहू थी, जबकि घायल व्यक्ति मृत महिला का पुत्र है। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी मिल रही है की तीनों एक बाइक पर सवार होकर मार्केट जा रहे थे तभी हादसा हो गया।