घिनौनी करतूत की मिली सजा : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को मरते दम तक जेल में रहने की मिली सजा


GAYA:- नाबालिग पुत्री से 1 साल तक दुष्कर्म करने और फिर गर्भवती होने पर अबॉर्शन कराने के मामले में आरोपी पिता को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई गई है।यह सजा गया सिविल कोर्ट के पॉक्सो के विशेष जज सह एडीजे-7 नीरज कुमार ने सुनाया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियुक्त सुरेंद्र पासवान को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और साथ ही 25 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल पीपी पोक्सो सुनील कुमार ने बताया कि यह मामला गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र का वर्ष 2020 का है .नाबालिग पुत्री ने पिता द्वारा एक साल तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। जब पुत्री गर्भवती हो गई तो उसे इस्लामपुर ले जाकर अबॉर्शन कराने के दौरान पिता को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वह गया जेल में बंद है।
वही पॉक्सो कोर्ट के विशेष जज एडीजे-7 नीरज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपित अभियुक्त पिता सुरेंद्र पासवान को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है।पुत्री द्वारा अपने पिता पर ही दुष्कर्म करने का आरोप लगाने का बाद इसकी चर्चा काफी हुई थी और कोर्ट से सजा दिए जाने के बाद भी इसकी चर्चा हर तफ हो रही है और अधिकांश लोग कई तरह की टीका टिप्पणी कर रहें हैं.