बेरमो में एक घर में चोरी : चोरों ने नगद समेत लाखों के ज्वेलरी पर किया हाथ साफ, पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ जांच में जुटी

Edited By:  |
bermo mai ek ghar mai chori bermo mai ek ghar mai chori

बेरमो :बड़ी खबर कोयला नगरी बेरमो की है जहां थाना क्षेत्र के रिजनल कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने एक व्यक्ति के घर से 2 लाख कैश समेत लाखों रुपये गहने लेकर फरार हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने बेरमो थाना क्षेत्र के रिजनल कॉलोनी निवासी उदेश्वर सिंह के घर 2 लाख रूपये और लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गया. चिंता की बात ये है कि मकान मालिक आधे घंटे के लिए घर से बाहर बाजार खरीदारी के लिए गए थे. इतने में ही चोरों ने अलमीरा तोड़कर 2 लाख की नकदी और जेवरात ले उड़ा. घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और पूरे घर में छानबीन कर रही है. लेकिन चोर अभी तक पकड़ाया नहीं गया है. सवाल ये है कि आखिर चोरी की ये वारदात कब थमेगी. क्या पुलिस का डर-भय खत्म हो गया है या फिर पुलिस भी ये मान ली है कि चोरों को काबू करना उनके हाथ में नहीं है. फिलहाल पुलिस अपनी ओर से चोरी की घटना को लेकर छानबीन कर रही है.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट---