Bihar : हटाए गये मधुबनी के बेनीपट्टी थानेदार, एक ASI, एक हवलदार, एक सिपाही और दो चौकीदार भी निलंबित

Edited By:  |
Reported By:
Benipatti Police Station Officer of Madhubani removed Benipatti Police Station Officer of Madhubani removed

MADHUBANI : मधुबनी SP योगेंद्र कुमार ने बेनीपट्टी थानेदार सह प्रशिक्षु DSP गौरव गुप्ता को हटा दिया है। इसी के साथ ही निलंबन की बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात एक ASI मुकेश कुमार, हवलदार रणजीत कुमार, सिपाही बिक्रम कुमार, चौकीदार सुरदीप मंडल, चौकीदार सुरेश पासवान को निलंबित कर दिया है।

मामले को राजनीतिक रंग दिए जाने की तैयारी

फिलहाल इस पूरे मामले को राजनीतिक रंग दिए जाने की तैयारी है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेनीपट्टी के कटैया गांव आएंगे, जहां वे पुलिस पिटाई से घायल मोहम्मद फिरोज से मुलाकात करेंगे। मोहम्मद फिरोज ने कटैया गांव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था।

बतातें चले कि बीते 30 जनवरी को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी मो. फिरोज, पिता-मो. युनूस ने बेनीपट्टी थाना के विरूद्व बाइक चेकिंग के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर आक्रोशितों के साथ मो. फिरोज को पुलिस कार्यालय, मधुबनी में आकर पुलिस अधीक्षक, मधुबनी से मिलकर सारी बात बतायी।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार ने लिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), रश्मि मधुबनी द्वारा जांच करवायी, जिसमें उपाधीक्षक (मुख्यालय), मधुबनी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। बेनीपट्टी थाना के पुलिस अधिकारी, कर्मी, मो. फिरोज एवं अन्य साक्षी का बयान लेकर जांच रिपोर्ट मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने SP योगेंद्र कुमार को समर्पित की, जिसके बाद प्रथमदृष्टया में 1. सअनि मुकेश कुमार, 2. हवलदार रंजीत, 3. सिपाही-557 विक्रम कुमार, 4. चौकीदार सुरेश पासवान एवं 5. चौकीदार सुरदीप मंडल बेनीपट्टी थाना को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पुलिस केन्द्र, मधुबनी में योगदान करने का निर्देश गया है।

फिलहाल इस मामले को राजनीतिक रंग भी दिया जाने लगा है। राजद नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज बेनीपट्टी के कटैया गांव आएंगे और पिटाई से घायल मोहम्मद फिरोज से मिलेंगे। इसको लेकर बड़ी संख्या में जिले भर के राजद नेता बेनीपट्टी के कटैया गांव में इकट्ठा होने लगे हैं। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं।