BIG NEWS : सीवान में बंगाल पुलिस की छापेमारी, नई किला मोहल्ले के कई मकानों में मारी रेड, जानिए क्या है पूरा मामला
SIWAN : सीवान में बंगाल पुलिस ने छापेमारी की है। बंगाल पुलिस ने सीवान नगर थाना पुलिस के सहयोग से शहर के नई किला मोहल्ले के कई मकानों में छापेमारी की है। बंगाल के रानीगंज में हुए डकैती कांड को लेकर बंगाल पुलिस ने ये छापेमारी की है।
गौरतलब है कि डकैती कांड में कुछ बिहार के अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी है। डकैती में संलिप्त कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इसी पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने गोपालगंज के रहने वाले एक अभियुक्त का नाम बताया है, जो सीवान जिले में एक चालक का काम करता है।
पुलिस टीम को सूचना दी गई कि वह सीवान के पुरानी किला स्थित एक निजी आवास में अपने मालिक के यहां छिपा हुआ है, जिसको लेकर सीवान पुलिस और रानीगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उक्त निजी आवास में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस सभी मकानों को घेरकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, इस पूरे मामले पर सीवान के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने कैमरे पर बताने से इनकार किया है।