बेगूसराय :गांव वालों ने किया वोट का बहिष्कार : मतदाताओं ने पंचायत चुनाव से किया किनारा,जाने वजह ...

Edited By:  |
begusarai vote ka bahishkar begusarai vote ka bahishkar

बेगूसराय जिले के बड़ी खबर आ रही है जहाँ बारिश की वजह से कई महीनों से गांव में हुए जलजमाव से त्रस्त बछवारा प्रखंड की रानी 1 पंचायत की वार्ड नंबर 1 और 2 के मतदाताओं ने इस बार पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार का किया निर्णय लिया है।

कई बार जनता इस जलजमाव से निजात पाने के लिए अधिकारीयों के चक्कर लगा चुकी लेकिन किसी ने अभी तक कोई भी सहायता नहीं की है। मिला है तो सिर्फ आश्वासन।

इस जलजमाव से इलाके में मछरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। जिससे लोगों को आये दिन भारी परेशानी का आसमान करना पड़ता है।