बेगूसराय में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ फिर बवाल : अतिक्रमणकारियों द्वारा पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Edited By:  |
begusarai mai buldoger action ke khilaf fir bawal begusarai mai buldoger action ke khilaf fir bawal

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में तीन दिनों से जारी बुलडोजर एक्शन के दौरान गुरुवार को तीसरे दिन एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ. अतिक्रमणकारियों ने रोड़ेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया है.

दरअसल बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़पट्टी से महुआ शराब की बरामद हुई. इसके बाद पुलिस शराब जब्त करने लगी. इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें पुलिस का सिर फट गया. इसके बाद पुलिस ने दौरा दौरा कर महिलाओं और पुरुषों की बेरहमी से पिटाई की है.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर पुलिस महिलाओं को भी नहीं बक्सा और खींच खींचकर महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की. वहीं पुलिस ने युवक को सड़कों पर घसीटा. पुलिस टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने धक्का-मुक्की कर उथम पटकी किया. दरअसल पिछले तीन दिनों से शहर के लोहिया नगर गुमटी से जेल गेट तक बसे एनएच 31 और रेलवे लाइन किनारे बसे झोपड़पट्टी में बुलडोजर एक्शन कर झोपड़पट्टी को उजाड़ा जा रहा है. गुरुवार यानि आज तीसरे दिन जब झोपड़पट्टी में जेसीबी से घरों को तोड़ा जा रहा था तो आज फिर महुआ शराब की खेप बरामद हुई और पुलिस उस पर कार्रवाई कर रही थी तभी पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर जमकर महिला-पुरुष की पिटाई की.

पुलिस ने महिलाओं की पिटाई की. अलग-अलग महिलाओं को पुलिस घसीट कर पीटा. इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों को पुलिस गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए एक दूसरे को पिटाई कर गिरते पड़ते रहे. बुलडोजर की कार्रवाई आज तीसरे दिन हो रही थी. इसी दौरान दोपहर बाद अचानक पथराव और लाठीचार्ज हो गया. कल भी शराब की खेप बरामद हुई थी और परसों भी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर पथराव किया गया था जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. तीसरे दिन फिर एक बार बवाल हुआ बुलडोजर एक्शन के दौरान इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों की पिटाई की है.

नगर आयुक्त सोमेश माथुर ने कहा कि यह कार्रवाई तीन दिनों से चल रही है और लगातार पूरे झोपड़पट्टी को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, झोपड़पट्टी के आड़ में अवैध शराब का कारोबार भी किया जा रहा है. वहीं सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने कहा कि कार्रवाई के दौरान शराब की खेप लगातार बरामद हो रही है पथराव में कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है और उपद्रवी की पहचान कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.