बेगूसराय कोर्ट में शराबी ने जमकर काटा बवाल : आरोपी को मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल

Edited By:  |
begusarai court me sharabi ne jamkar kata bawal begusarai court me sharabi ne jamkar kata bawal

बेगूसराय में शराबबंदी के बीच शराब के नशे में धुत्त एक आरोपी मुकदमे की पैरवी को लेकर न्यायालय जा पहुंचा और कोर्ट परिसर में ही हंगामा करने लगा। बाद में कोर्ट के आदेश पर नगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि न्यायिक दंडाधिकारी अफजल आलम के न्यायालय में जब विभिन्न मुकदमों की सुनवाई चल रही थी तभी चकिया थाना के सिमरिया भगवती स्थान निवासी बंटी कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर न्यायालय में पहुंचकर हंगामा करने लगा । हंगामा के बाद न्यायालयकर्मी ने नगर थाना को इसकी सूचना दी जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच बंटी को गिरफ्तार कर लिया।

बंटी कुमार पर मोटरसाइकिल की चोरी का मामला नगर थाना में कांड संख्या 47 /2005 मुकदमा दर्ज है जिसकी सुनवाई इसी न्यायालय में चल रही है जिसकी आज तारीख थी। न्यायालय में इस मुकदमा में आज निर्णय आने वाला था। लेकिन निर्णय आने के पहले ही आरोपी युवक शराब पीकर हंगामा करने लगा। फिलहाल नगर थाना पुलिस गिरफ्तार बंटी कुमार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवा कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।