बेगूसराय कोर्ट में शराबी ने जमकर काटा बवाल : आरोपी को मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल
बेगूसराय में शराबबंदी के बीच शराब के नशे में धुत्त एक आरोपी मुकदमे की पैरवी को लेकर न्यायालय जा पहुंचा और कोर्ट परिसर में ही हंगामा करने लगा। बाद में कोर्ट के आदेश पर नगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि न्यायिक दंडाधिकारी अफजल आलम के न्यायालय में जब विभिन्न मुकदमों की सुनवाई चल रही थी तभी चकिया थाना के सिमरिया भगवती स्थान निवासी बंटी कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर न्यायालय में पहुंचकर हंगामा करने लगा । हंगामा के बाद न्यायालयकर्मी ने नगर थाना को इसकी सूचना दी जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच बंटी को गिरफ्तार कर लिया।
बंटी कुमार पर मोटरसाइकिल की चोरी का मामला नगर थाना में कांड संख्या 47 /2005 मुकदमा दर्ज है जिसकी सुनवाई इसी न्यायालय में चल रही है जिसकी आज तारीख थी। न्यायालय में इस मुकदमा में आज निर्णय आने वाला था। लेकिन निर्णय आने के पहले ही आरोपी युवक शराब पीकर हंगामा करने लगा। फिलहाल नगर थाना पुलिस गिरफ्तार बंटी कुमार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवा कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।