बारिश में जलमग्न सासाराम का सदर अस्पताल : OPD से लेकर ब्लड बैंक तक पानी ही पानी, नाव चलाने की आई नौबत
रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम का सदर अस्पताल पहली बारिश में ही तालाब बन गया है। अस्पताल के पूरे परिसर में 1-2 फुट, तो कहीं इससे भी अधिक पानी जमा है। आलम यह है कि मरीज तथा उनके परिजन पानी में आने-जाने को विवश हैं। मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की सूरत-ए-हाल बिगाड़ कर रख दिया है।
सासाराम सदर अस्पताल पहली बारिश में ही पूरा परिसर पानी-पानी हो गया है। परिसर में घुटने भर पानी लग गया है। जिससे मरीज तथा उनके परिजनों को काफी दिक्कत हो रही है। डॉक्टर को भी एक वार्ड से दूसरी जगह जाने में परेशानी हो रही है। ओपीडी से लेकर ब्लड बैंक, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड से लेकर यक्ष्मा विभाग तक पूरा परिसर पानी-पानी है।
वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भगवान सिंह से जब जलमाग अस्पताल की सूरत-ए-हाल पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह पुरानी समस्या है। इसका कोई स्थाई निदान नहीं निकाला जा सका है। अस्पताल प्रशासन पंपसेट के माध्यम से हर साल पानी निकालती है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी लिए पूरे परिसर की मैपिंग कराई है। ताकि जल निकासी की योजना पर कार्य हो सके।