बाढ़ में हथियार के साथ 4 अपराधी अरेस्ट : अपराध को अंजाम देने की थी तैयारी, कुख्यात दिवाकर पर है 30 क्रिमिनल केस

Edited By:  |
Reported By:
barh me hatiyar ke sath char apradhi arrest khukayat diwkar per hai tees criminal case barh me hatiyar ke sath char apradhi arrest khukayat diwkar per hai tees criminal case

BARH : पटना जिला की बाढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार के साथ अपराधियों को धर दबोचा है। ये सभी अपराधी एकजुट हो अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर सभी को धर दबोचा है।

बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने बुढ़नपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इन अपराधियों पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस इन अपराधियों को लंबे समय से तालाश रही थी।

एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बुढ़नपुर गांव निवासी अमीरक यादव, कृत यादव ,नालंदा जिले के हरनौत थाना अंतर्गत खरवारा गांव निवासी राजेश यादव उर्फ बोचा तथा घोसवरी थाना अंतर्गत गोसाई गांव निवासी दिवाकर यादव के रूप में की गई है । कुख्यात दिवाकर यादव के खिलाफ 30 आपराधिक मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं ।अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी दल में बाढ़ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अवर निरीक्षक मोहम्मद शकील हाशमी, सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट ...


Copy