बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट : आधा दर्जन अपराधियों ने मचाया कोहराम, विरोध करने पर शख्स को मारी गोली

Edited By:  |
Reported By:
bandook ki nok par jwellery shop me loot bandook ki nok par jwellery shop me loot

गोपालगंज : गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए जमकर लूटपाट किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे अपराधियों ने एक होटल दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वहीँ थाने से महज 500 गज की दूरी पर वारदात के बाद इलाके के व्यवसायियों में आक्रोश है। ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की पूरी वारदात कैद हो गई है।

मामला गोपालगंज के मांझागढ़ थाने के नई बाजार का है जहां प्रयाग प्रसाद की ज्वेलरी शॉप पर 3 बाइक से 6 की संख्या में नकाबपोश लुटेरे पहुंचे और दुकान में घुसते ही बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मियों को बंधक बना लिया.इसके बाद दुकान से सोने चांदी के आभूषण और कैश बैग में भर लिया। महज 5 मिनट में दुकान से सोना चांदी लूटने के बाद लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले।

वहीँ भागने के दौरान लोगों ने जब पीछा किया तो होटल दुकानदार सुनील साह को गोली मार दी। घायल होटल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। ज्वेलरी शॉप के मालिक प्रयाग प्रसाद के मुताबिक करीब 10 लाख की आभूषण लूट हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने ज्वेलरी शॉप में जांच की और सीसीटीवी फुटेज को जप्त कर अपराधियों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि तकरीबन 10 लाख की आभूषण लूट हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थाने के पास दिन-दहाड़े हुए इस वारदात से आभूषण व्यवसायी दहशत में हैं और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।