बाघमारा में रामराज मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न : भव्य गंगा आरती का आयोजन, सांसद ढुलू महतो एवं विधायक शत्रुघ्न महतो हुए शामिल
बाघमारा : चिटाहीधाम स्थित श्री श्री रामराज मंदिर के नौ दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार की रात समाप्त हुआ. इस मौके पर श्री काशीविश्वनाथ की नगरी बनारस के तर्ज पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. इसमें धनबाद सांसद ढुलू महतो एवं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो समेत उनके पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया. इसके बाद मंदिर परिसर में भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया.
रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव के समापन पर दिल्ली से आये कलाकारों द्वारा पिछले दो दिनों से रामलीला का मंचन किया जा रहा था. इसके अंतिम शेष भाग का भी बुधवार को समापन किया गया. वार्षिकोत्सव के संपन्न होने पर धनबाद सांसद ने भगवान श्रीराम के चरणों में नमन करते हुए उन लोगों का भी आभार प्रकट किया है, जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इस समारोह को सफल बनाने में सहयोग किया है. इस वर्ष के आयोजन में भक्तों की काफी भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार से रामराज मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है ताकि यहाँ आनेवाले श्रद्धालुओं को समुचित सुविधा मुहैया हो सके.
वहीँ बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने तमाम आयोजन समिति सदस्यों सहित स्थानीय प्रशासन की सुव्यवस्था के लिए आभार प्रकट किया है.
धनबाद सांसद ढुलू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने भी इस आयोजन के सुसज्जित सफल होने पर भगवान राम को नमन करते हुए सभी को धन्यवाद कहा.