बाघमारा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर बरसे : कहा-PM नरेंद्र मोदी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते, लेकिन करते कुछ नहीं

Edited By:  |
Reported By:
baghmara mai rahul gandhi ne modi sarkaar per jamkar barse baghmara mai rahul gandhi ne modi sarkaar per jamkar barse

बाघमारा : विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को धनबाद के बाघमारा में पार्टी प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में चुनावी सभा की. राहुल गांधी ने झारखंड की स्थिति को लेकर केंद्री की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा,"आज सच्चाई यह है कि हिन्दुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं,लेकिन करते कुछ नहीं हैं. जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है." उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर GST जोड़ दिया है. टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है. राहुल गाँधी ने आगे कहा कि " उद्योगपति अदाणी आपके बराबर कर चुकाते हैं,लेकिन उन्हें धारावी की एक लाख करोड़ रुपये की जमीन सौंपी जा रही है.” देश में करीब 50% OBC,15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं, लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा."

राहुल गांधी ने रैली में आगे कहा कि,"एक बार मैंने देखा कि नरेंद्र मोदी तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझककर मिल रहे थे. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों,किसानों,दलितों,पिछड़ों,आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं. वो कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए,लेकिन अंबानी की शादी में चले गए. इससे पता चलता है कि वो आपके नहीं हैं,वो उनके लिए काम करते हैं.