बाघमारा में एक बार फिर भूधंसान : लाखों का सामान समेत 3 घर हुई जमींदोज, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :01 Jan, 2024, 05:30 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    बाघमारा : बड़ी खबर धनबाद के बाघमारा से जहां कतरास थाना क्षेत्र के लकड़का 09 नम्बर बस्ती में एक बार फिर भूधंसान की घटना हुई है. घटना में 3 घर पूरी तरह जमींदोज हो गई. घर में रखे कई सामान भी जमीन के अंदर समा गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.
बता दें कि कतरास थाना क्षेत्र में पूर्व में BCCL के द्वारा अंडर ग्राउंड माइंस चलाई गई है. चुंकि पूरा इलाका अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. ग्रामीण कई बार विस्थापित की मांग की है. लेकिन बीसीसीएल इनकी मांगों को नजरअंदाज की है. इसके कारण कोयलांचल में ऐसी घटना घट रही है. इन क्षेत्रों में कोल माइनिंग हुई है. खदानों की विधिवत भराई नहीं होना इसका कारण बताया जा रहा है.
                                




