मारा गया 9 लोगों को हत्यारा बाघ : गन्ने के खेत में ढेर हुआ आदमखोर, 150 पुलिसवालों ने घेर लिया था जाल लगाकर
BAGHA : बगहा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आदमखोर बाघ का खात्मा हो गया है। गन्ने के खेत में घेर कर उसे शूट आउट कर दिया गया है। 15 शूटर्स और 150 पुलिस वालों ने महाजाल के साथ घेर लिया था। इस पूरे अभियान का नेतृत्व जिले के पुलिस कप्तान किरण कुमार यादव जिला वन पदाधिकारी(डीएफओ) के साथ कर रहे थे।
इससे पहले आदमखोर बाघ को गन्ने के खेत को जाल लगाकर पूरी तरह घेर लिया गया था। बगहा पुलिस के 150 जवान एसपी साहब के साथ पूरे इलाके को घेरे हुए थे। उधर नेपाल के चितवन से 5 शूटर मौके पर पहुंचे इधर पुलिस-एसटीएफ और वन विभाग के भी 5-5 शूटर मौके पर मौजूद थे। यानि 15 प्रोफेशन शूटर्स के साथ पुलिस की पूरी फौज से हत्यारे(आदमखोर) बाघ को घेर लिया था। शूट-एट-साइट का आदेश जारी हो चुका था, देखते ही उसे मौके पर ढेर कर दिया गया।
बता दें कि बगहा में आज सुबह-सुबह आदमखोर बाघ से दो और लोगों की जान ले ली थी । कुल 9 लोगों को इस आदमखोर बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। बता दें कि महीने भर से ज्यादा वक्त से इसआदमखोर बाघ के दहशत से इलाके के लोग भयभीत थे। पिछले 27 दिनों से ये आदमखोर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। आज शनिवार की सुबह उसने मां-बेटे को अपना शिकार बनाया। इससे पहले ये बाघ 7 लोगों की जान ले चुका था।
बगहा से राकेश कुमार सोनी की रिपोर्ट ...