बगहा के थरुहट में सीएम नीतीश गरजे : रिंकू सिंह के लिए वोट मांगते बोले-डबल इंजन सरकार ने बदला बगहा-वाल्मीकिनगर विधानसभा की सूरत
बगहा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बगहा के थरुहट में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के लिए लोगों से वोट मांगा. इस दौरान वाल्मीकिनगर से जेडीयू प्रत्याशी रिंकू सिंह को सीएम नीतीश औऱ मंत्री विजय चौधरी ने जिताने की अपील की .
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को पश्चिम चम्पारण जिले में वोटिंग़ होगी. लिहाजा इसके लिए प्रचार प्रसाऱ ज़ोर शोर से किया जा रहा है. इसी दौरान वाल्मीकिनगर के हरनाटांड में थारू आदिवासी वोटरों को सीएम ने सम्बोधित कर केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग समेत एनडीए सरकार में कराये जा रहे विकास कार्यों पर समर्थन मांगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार औऱ विकसित होगा क्योंकि वाल्मीकिनगर प्रकृति की गोद में बसा जंगल,पहाड़ औऱ नदियों से घिरा हुआ खूबसूरत इलाका है जहां इको टुरीज्म को बढ़ावा मिला है. वहीं यूपी को जोड़ने वालेVTRसे गुजर रही मदनपुर-पनियहवा सड़क निर्माण तेजी से कराया जा रहा है जबकि वाल्मीकिनगर से नहर होकर इनरवा तक सड़क समेत सैनिक सड़क निर्माण ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं.
सीएम नीतीश ने लालू राबड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि2005के पहले यहाँ कोई काम नहीं हुआ. केवल अपराध औऱ डर का माहौल था. लेकिन डबल इंजन की सरकार में यहाँ निरंतर हर क्षेत्र में विकास के कार्य किये जा रहे हैं. इसलिए आप रिंकू सिंह को जिताइये.
बता दें कि जेडीयू की चुनावी जनसभा में सीएम नीतीश औऱ विजय चौधरी के समक्ष बसपा नेता वैद्यनाथ उरांव औऱ RJD नेता व पूर्व प्रत्याशी रहे हेमंत उर्फ़ सुमंत कुमार महतो ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर थरूहट से उम्मीदवार रिंकू सिंह को समर्थन देने की घोषणा किया.





