बड़ी सफलता : रांची आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां आरपीएफ पोस्ट की टीम ने गुप्त सूचना पर जोन्हा और कीता रेलवे स्टेशन के बीच छापेमारी कर गैस कटर से रेलवे लाइन काट रहे 2 व्यक्तियों को रंगेहाथ पकड़ा है. आरोपियों के 5 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया. पकड़े गये आरोपियों के पास से पिकअप वाहन में लदी लगभग 7 मीटर रेलवे लाइन, गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर, टारपोलिन, कार एवं अन्य सामान जब्त किया गया.

बता दें कि कमांडेंट पवन कुमार के मार्गदर्शन में रांची मंडल की आरपीएफ टीम लगातार अलर्ट मोड में काम कर रही है. इसी क्रम में रात्रि के दौरान रांची आरपीएफ पोस्ट की टीम ने जोन्हा और कीता रेलवे स्टेशन के बीच गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान आरपीएफ ने गैस कटर से रेलवे लाइन काट रहे दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा , जबकि उनके पांच साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सैफ अली खान, 26 वर्ष एवं इमरान खान, 33 वर्ष, दोनों निवासी गोलपर, थाना एवं जिला रामगढ़ (झारखंड) के रूप में की हुई है. मौके से पिकअप वाहन में लदी लगभग 7 मीटर रेलवे लाइन, गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर, टारपोलिन, एक स्विफ्ट कार तथा अन्य सामान बरामद किया गया. दोनों आरोपितों को आरपी (यूपी) अधिनियम की धारा 3(a) के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उनके पांच फरार साथी बबलू कुमार उर्फ बंटी, अजहर अंसारी, विशाल, अफज़ल अंसारी एवं सुमित राम, सभी निवासी रामगढ़ (झारखंड) की तलाश जारी है. पूरे अभियान का नेतृत्व पोस्ट कमांडर, आरपीएफ रांची के निर्देशन में किया गया. मामले की जांच एसआई सोहन लाल द्वारा की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को रेलवे न्यायालय, रांची में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--