बड़ी सफलता : पुलिस ने 5 लाख का इनामी नक्सली सह सबजोनल कमांडर नागेश्वर भोक्ता उर्फ नागेश्वर गंझू को दबोचा
लातेहार : आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध लातेहार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 5 लाख का इनामी नक्सली नागेश्वर भोक्ता उर्फ नागेश्वर गंझू को गारू थानाक्षेत्र के मिरचैया जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादी छोटू खेरवार अपने दस्ता के साथ लातेहार और लोहरदगा सीमांत में अवस्थित मिरचैया जंगल में भ्रमणशील है. जो लोकसभा चुनाव में बड़ा विध्न उत्पन्न कर सकता है. बताया कि सूचना के आलोक में एसडीपीओ बरवाडीह वैंकटेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जो संभावित ठिकानों पर छापेमारी चला रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही नक्सली भागने लगे. किन्तु एक को धर दबोचने में सफलता मिली. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सब-जोनल कमांडर रैंक का है. इस पर सरकार ने पांच लाख का इनामी घोषित कर रखी है. वहीं जिले के विभिन्न थानों में संगीन अपराध के विरूद्ध दर्जनाधिक मामले दर्ज हैं. इसको लेकर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. छापेमारी टीम में गारू,बारेसांढ़ थानेदार के साथSAT01,02 और 06 के जवान शामिल थे.