बड़ी सफलता : सरायकेला पुलिस ने सुभाष प्रमाणिक पर हमला मामले में मुख्य आरोपी समेत 5 को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

सरायकेला : बड़ी खबरसरायकेला से है जहां पुलिस ने सुभाष प्रमाणिक पर हमला मामले में मुख्य आरोपी समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस बरामद की गई है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में विगत मंगलवार को सुभाष प्रमाणिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी.

मामले में सरायकेला–खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. रवि नायक ने सुभाष प्रमाणिक की भतीजी से लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंध के चलते उसकी हत्या की साजिश रची थी. इसी को लेकर मंगलवार सुबह बाइकसवार पांच अपराधियों ने अपराधी दीपक मुंडा एवं सुजय नंदी हत्याकांड के मुख्य गवाह सुभाष प्रमाणिक पर अंधाधुंध गोली चलाई थी. गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया . घटना के बाद उसे टीएमएच अस्पतला में भर्ती कराया गया. बाद में उसे इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. सुभाष प्रमाणिक खुद एक त्रिपल मर्डर केस का आरोपी है और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है.

सरायकेला से चंद्रशेखर की रिपोर्ट--