बड़ी सफलता : गढ़वा में पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा किया बरामद
गढ़वा: बड़ी खबरगढ़वा से है जहां सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग करते हुए 33 किलो गांजा जब्त किया है. वाहन में सवार 2 लोग पुलिस को देख वहां से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि एसपी दीपक पांडेय को गुप्त सुचना मिली थी की डाल्टनगंज से गढ़वा की ओर सफेद रंग के क्रेटा कार में अवैध रूप से से गांजा ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने शुक्रवार सुबह7:00बजे तिलदाग मोड़ से आगे परसाहा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के क्रम में डाल्टनगंज की ओर से आ रही सफेद रंग के क्रेटा को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया. उक़्त कार में दो व्यक्ति सवार थे. कार चालक पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर भागने लगा. लेकिनथोड़ी ही दूर पर जाकर वह कार रोड के किनारे लगे एक बोर्ड से टकरा कर अनियंत्रित होकर रोड के दाहिने ओर पलट गया. वाहनचेकिंग टीम द्वारा वहां जाकर देखा गया तो कार में सवार लोग वहां से भाग गए थे.लेकिन उक़्त कार की तलाशी के क्रम डिक्की में छिपाकर रखे गये कुल24पैकेट लगभग33किलो गांजा बरामदा किया गया.इसकी अनुमानित राशि4लाख बताया जा रहा है. नशे के इस बड़े खेप को ओड़िशा से यूपी ले जाया जा रहा था.