बड़ी सफलता : बोकारो पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां हरला पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 5 मोबाइल, 5 सिम कार्ड,07 फिनो पेमेंट बैंक का कॉम्बो किट,बायो मैट्रिक फिंगर स्कैनर जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिला पुलिस अधीक्षक के सूचना व निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक रंजन बोकारो के नेतृत्व में गठित टीम ने सेक्टर 09/बी स्ट्रीट 13 क्वार्टर नं0-678 में छापेमारी कर अभियुक्त सागर दास , रोहित कुमार दास और धनजी शर्मा को पकड़ा है. इनके द्वारा अवैध तरीके एवं फर्जी सिम एवं मोबाइल से विभिन्न लोगों से साइबर ठगी एवं जालसाजी का कार्य किया करते थे. ये लोगों को विभिन्न बैंकों का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर फर्जी फोन करते थे एवं उनसे OTP तथा अन्य डाटा प्राप्त करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अकाउंट से राशि की ठगी कर लेते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ठगी में प्रयुक्त की जाने वाली कुल पांच मोबाइल फोन, 05 सिमकार्ड, एक बायो मैट्रिक फिंगर स्कैनर, 07 फीनो बैंक अकाउंट का सेविंग अकाउंट का कॉम्बो किट लिफाफा बंद बरामद किया गया है . सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी बोकारो के हरला थाना क्षेत्र से की गई है.