बड़ी सफलता : धनबाद के निरसा में पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta badi safalta

निरसा: बड़ी खबर धनबाद के निरसा से है जहां साइबर पुलिस एवं निरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर साइबर क्राइम के संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों के पास से साइबर क्राइम से जुड़े कागजात,मोबाइल एवं 16 सिम कार्ड जब्त किया गया है.

मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला ने मैथन स्थित अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में बढ़ते साइबर अपराधियों की सक्रियता की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर निरसा थाना क्षेत्र के पिठाकियारी तालाब के पीछे छोटकू रविदास के घर में छापेमारी की गई. इसमें तीन अभियुक्त मुकेश रविदास,लक्ष्मण रविदास एवंसुखदेव रविदास को एटीएम,क्रेडिट कार्ड,साइबर ठगी में प्रतियुक्त मोबाइल,सिम व दस्तावेज के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है. पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. साथी ही पूछताछ के क्रम में बताया गया कि उनके अन्य सहयोगियों द्वारा इन्हें मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाता था जिससे ठगी कर पैसा साथियों के खाते में डलवाते थे. साथियों द्वारा उक्त पैसे को निकाल कर 40 प्रतिशत काटकर शेष बचे राशि को इन लोगों को दे दिया जाता था. इनके पास प्रतिबिंब में प्लोटेड एक सिम भी पड़ा गया है. इसके विरुद्ध तेलंगाना एवं तमिलनाडु में साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया है. जब्त सूची में 10 मोबाइल फोन,16 सिम कार्ड,ठगी किए गए मोबाइल नंबरों का दस्तावेज हाथ लगी है.