बड़ी सफलता : पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधियों को दबोचा
झरिया: बड़ी खबर धनबाद के झरिया से है जहां पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को ठगने वाले 3 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से मिले पासबुक में 1 करोड़ का ट्रांजेक्शन दिख रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी डीएसपी भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि रविरंजन कुमार ठाकुर,बनियाहीर 10 नं. थाना झरिया का रहने वाला है. कुछ लोगों के साथ मिलकर ऑन लाइन गेमिंग,ठगी,फॉड,साइबर फॉड ऑन लाइन मोबाइल ठगी फर्जी ए.टी.एम. कार्ड,फर्जी सीम कार्ड बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहा है. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर तीन अभियुक्त रविरंजन ठाकुर,किशोर कुमार सिंह,सुहैल अली अंसारी को पकड़ा है तथा ऑनलाइन गेमिंग,ठगी,फॉड,साइबर फ्रॉड ऑन लाइन मोबाइल ठगी फर्जी ए.टी.एम. कार्ड,फर्जी सीम कार्ड बनाने में प्रयुक्त मोबाइल,फर्जी ए.टी.एम. कार्ड,फर्जी सीम कार्ड,क्यू आर कोर्ड,खाता,चेकबुक एवं अन्य कागजात बरामद किया गया है. वहीं जांच के क्रम में अब तक अभियुक्तों के खाता से करीब एक करोड़ से अधिक का लेन-देन का विवरणी मिला है. इस गिरोह के मास्टर माइंड का राज्य तथा देश से बाहर रह कर ठगी कराने की सूचना है. छापेमारी में एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत,जोरापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा,झरिया थाना प्रभारी सहित कई एएसआई और जवान शामिल थे.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--