बड़ी सफलता : सुपौल पुलिस ने टॉप-10 में शामिल 50-50 हजार के इनामी 2 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

सुपौल: बड़ी खबर सुपौल से है जहां पुलिस ने त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से 2 कुख्यात अंतर जिला इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में एसपी शरथ आरएस ने मंगलवार दोपहर अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि ये दोनों अपराधी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन और गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्रिवेणीगंज विमल कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान कोसी कॉलोनी क्षेत्र से दोनों अपराधियों को देसी कट्टा,देसी पिस्टल,चार जिंदा कारतूस,एक डीवीआर,छह साड़ियां,पांच मोबाइल फोन और एक पंखा के साथ पकड़ा गया. दोनों अपराधी क्रमशः शंभु साह पिता-मिश्रीलाल साह और सुशील कुमार साह पिता- नागेश्वर साह,साकिन-गरहा रामपुर,वार्ड नं-07,थाना-शंकरपुर,जिला-मधेपुरा के विरुद्ध कोसी प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ सुपौल जिले के विभिन्न थानों में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं,जिनमें राघोपुर,छातापुर,करजाईन,त्रिवेणीगंज व मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना में गंभीर कांड शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी से सुपौल जिले के नौ लंबित कांडों का सफल उद्भेदन हुआ है,जिनमें हत्या के प्रयास,डकैती,आर्म्स एक्ट तथा संगठित अपराध की धाराएं शामिल हैं.

गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर सुपौल पुलिस द्वारा जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--