बड़ी कार्रवाई : उपायुक्त के आदेश पर पलामू में निजी अस्पताल सील

Edited By:  |
badi karrawai badi karrawai

पलामू : निजी नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ पलामू जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि पलामू उपयुक्त शशि रंजन के निर्देश पर मेदिनीनगर के पांकी रोड स्थित मईया बाबू निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है.

दरअसल डीसी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इस निजी नर्सिंग होम में नियम को ताक पर रखकर मरीज का इलाज और सर्जरी किया जाता है. इसी शिकायत पर पलामू उपायुक्त ने अस्पताल संचालक डॉ. कादिर परवेज के खिलाफ नोटिस जारी किया था. नोटिस का एक भी जवाब नहीं मिलने पर उपायुक्त के निर्देश पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन के नेतृत्व में गठित टीम गठित ने कार्रवाई की है और अस्पताल को सील कर दिया गया है. सील करने के दौरान मरीज को बाहर निकाल कर उन्हें सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त ने कहा कि पूर्व में कई शिकायतें मिली थी, जिसकी जांच भी हुई थी. जांच में भी गड़बड़ी पाया गया था. उपायुक्त के निर्देश पर आज कार्रवाई की गई है.