बड़ी कामयाबी : जामताड़ा पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को किया अरेस्ट, 3 वाहन, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
badi kaamyabi badi kaamyabi

जामताड़ा : बड़ी खबर जामताड़ा से जहां जिले के साइबर थाना की पुलिस ने 3 अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. एक साइबर अपराधी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने छापेमारी कर 3 वाहन समेत कई मोबाइल, सिमकार्ड एवं अन्य सामान बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना पर साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी किया गया जहां खुद के घर में ब्रांच खोलकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे. वहीं छापेमारी कर पुलिस ने तीन चारपहिया वाहन ( XUV 300, SCORPIO, SWIFT DZIRE) समेत 15 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप , 2 WI-FI DONGLE, 3 ATM CARD,5 पासबुक, गाड़ी का रेजिस्ट्रेशन कार्ड - 02 बरामद कर जब्त कर लिया है. वहीं मौके पर ही तीन अपराधियों को पकड़ा है. एक अपराधी भागने में सफल रहा.


वहीं गिरफ़्तार लोगों में सोनाबाद के अनवर अंसारी,चेंगाईडीह कामनीर अंसारी एवं रिंगोचिंगो केसगीर अंसारी है. इस संबंध में सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड सं0 56/ 23दर्ज किया गया है.

अपराध शैली:-

उपरोक्त सभी लोग एक साथ मिलकर प्राप्त चोरी किया हुआ सिम एवं मोबाइल से मोबाइल एवं सिम का प्रयोग करते हुए गूगल से TATA SBI CREADIT CARD / AXIS BANK CREADIT CARD का CREADIT CARD HOLDER सर्च करते हुए कोई भी मोबाइल नंबर डालने पर उक्त मोबाइल नंबर से कोई SBI CREADIT CARD/ AXIS BANK • CREADIT CARD का लिंक है या नहीं पता कर लेते थे. उसके बाद उक्त मोबाइल नंबरों पर बात करके अपने झांसा में लेकर स्क्रीन शेयरिंग APP जैसे Anydesk / TeamViewer / Rusk desk / quick support app का लिंक भेजकर स्क्रीन की गतिविधि को रिकार्ड कर साइबर ठगी करते हैं.