बड़ी कामयाबी : चक्रधरपुर में सिर कटी शव और चाईबासा में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi badi kaamyabi

चाईबासा :बड़ी खबर चाईबासा से है जहां चक्रधरपुर के ग्राम-उटुटुवा में एक व्यक्ति की सिर कटी शव बरामद होने और चाईबासा सदर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आचू गांव में महिला की गर्दन काट कर सनसनी खेज हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में3अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूरे मामले और कांड का खुलासा किया है और इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अभियुक्त रामराई सुरीन का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह हजारीबाग में जेल में जा चुका है. जेल जाने के दौरान ही उसका हजारीबाग निवासी सेवानिवृत्ति सैनिक कमी निर्मल एक्का से दोस्ती हुई थी और उसने 5.50लाख रुपया निर्मल एक्का को दिया था. रामराई द्वारा पैसा मांगने पर पैसा के बदले निर्मल एक्का से सियाज गाड़ी अभियुक्त ने ले रखी थी. अपनी सियाज गाड़ी को लेने के लिए दोनों पति-पत्नी चाईबासा आए थे और निर्मल एक्का की चक्रधरपुर में गला काटकर हत्या कर दी और फिर सिर और धर को अलग-अलग स्थानों में फेंक दिया. इसी तरह उसकी पत्नी रश्मि मनिका की भी दूसरे दिन चाईबासा के आंचू गांव में हत्या कर फेंक दी गई.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष ने बताया कि दिनांक20.12.24को चाईबासा जिला के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत ग्राम-उटुटुवा में एक अज्ञात व्यक्ति की सरकटी लाश बरामद किया गया था,जिसके आलोक में चक्रधरपुर थाना कांड संख्या सं0-146/24,दिनांक-20.12.24धारा-103/238बी0एन0एस0-2023अंकित किया गया था. इसी घटना के दो दिन बाद दिनांक22.12.2024को मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम आचू में सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का लाश पाया गया था,जिसके सर पर चोट के निशान थे और गर्दन किसी धारदार हथियार से काटा हुआ था. इसमें मुफस्सिल थाना कांड संख्या-163/24,दिनांक-22.12.24धारा-103(1)/238बी0एन0एस0-2023दर्ज किया गया.

अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली के हजारीबाग जिला के रहने वाले एक दम्पत्ति दिनांक17.12.24को चाईबासा जिला पहुंचे थे,लेकिन और दिनांक19.12.24के रात्रि से उनके परिजनों का इनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों से शवों की पहचान कराया गया जो1.निर्मल एक्का पिता पीटर एक्का पता- कोर्रा,हजारीबाग और2.रश्मि मोनिका सनमानी,पति निर्मल एक्का पता- कोर्रा,हजारीबाग के रूप में पहचान किए गए.

उक्त दोनों कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक,चाईबासा के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,सदर,चाईबासा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान करते हुए इन दोनों कांड में संलिप्त तीनों अभियुक्तों1.रामराई सुरीन2.बुधन सिंह सबैयाँ उर्फ छोटा एवं3.मंगता सुरीन की गिरफ्तारी की गयी है. अनुसंधान एवं गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड का सारांश यह है कि रामराई सुरीन वर्ष2012से सोनुवा थाना कांड सं0-42/12दिनांक-18.12.12धारा-302/201/34भा०द०वि० में मंडल कारा हजारीबाग में सजायाफ्ता कैदी के रूप में सजा काट रहा था. इसी दौरान इसकी दोस्ती मंडल कारा में गार्ड के रूप में तैनात हजारीबाग निवासी सेवानिवृत सैन्य कर्मी निर्मल एक्का से हो गयी जिसके बाद निर्मल एक्का ने बताया कि उसने जमीन ले लिया है,इसलिए पैसे की जरुरत है,पर तुम्हारा (रामराई) खर्चा जेल के कैटिन से चल रहा है. पैसा देते रहो में बाद में वापस कर दूँगा. वर्ष-2021से लगभग साढ़े पाँच लाख रुपये रामराई ने निर्मल एक्का को दिया. रामराई द्वारा पैसे की माँग करने पर निर्मल एक्का अपनी सियाज कार को रामराई को ले जाने को कहा. रामराई सुरीन को उक्त कांड में दिनांक-09.10.24को जमानत पर कारा से मुक्त होने के बाद निर्मल की गाड़ी को लेकर अपने गाँव देवावीर आ गया. जिसके बाद रामराई के द्वारा निर्मल एक्का को फोन करके बताया गया कि तुम्हारा गाड़ी का आगे का हिस्सा टुटा हुआ है,जिस पर निर्मल द्वारा कहा गया गाड़ी नहीं लोगे तो मैं अपना गाड़ी वापस ले लूँगा और पैसा भी नहीं दूंगा. जिस पर रामराई को बहुत गुस्सा आया और उसे जान से मारने को सोचा. दिनांक-17दिसंबर2024को अपनी सियाज कार लेने के लिए निर्मल एक्का अपनी पत्नी रश्मि मोनिका सनमानी के साथ बस से चाईबासा आया. जहां रामराई सुरीन द्वारा उन्हें अपने सहयोगियों के मदद से रिसीव किया गया और बहुत रात तक दोनों को इधर-उधर घुमाने के बाद उन्हें अन्य अभियुक्त बुधन सिंह सवैयाँ के ग्राम केलेण्डे,थाना झींकपानी स्थित आवास पर रखा. दो दिन रखने के बाद उन्हें दिनांक19.12.24को संध्या में यह बोलकर गाड़ी में बिठाया कि उन्हें वे लोग चक्रधरपुर तक छोड़ देंगे लेकिन उनकी मंशा गाड़ी वापस करने की नहीं थी,जिसके कारण रामराई सुरीन गाड़ी की डिक्की में कुल्हाड़ी लेकर निकला और अपने सहयोगी बुधन सवैयाँ एवं मांगता सुरीन के साथ बरकेला के रास्ते जंगल में ले गया. रामराई सुरीन पेसाब करने के बहाने गाड़ी से उतरकर डिक्की से कुल्हाड़ी निकाला,जैसे ही निर्मल गाड़ी से उतरे तो कुल्हाड़ी से प्रहार कर गिरा दिया और सिर काटकर हत्या कर दी. जिसके बाद उसकी बॉडी को डिक्की में रखकर ग्राम उटुटुवा,थाना चक्रधरपुर के जंगल में धड़ को रास्ता के किनारे अलग जगह पर फेंक दिया और सिर को यहीं थोड़ा दूर में पत्थर से छुपा दिया. दूसरे दिन दिनांक-20.12.24को उनकी पत्नी रश्मि मोनिका सनमानी की भी हत्या ग्राम आचू,थाना मुफस्सिल में गाड़ी से निकाल कर कर दी और गाड़ी को बुधन सिंह सवैयाँ के घर पर रखकर बाइक लेकर अपने-अपने घर चले गये.

इन दोनों कांड में गठित टीम द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर इस कांड में प्रयुक्त कुल्हाड़ी,मृतकों का मोबाईल,अभियुक्तों का मोबाइल,इस घटना में प्रयुक्त एक सियाज कार को बरामद किया गया है.

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1.रामराई सुरीन,पिता सीताराम सुरीन,ग्राम देवाबीर,थाना सोनूवा,जिला चाईबासा.

2.बुधन सिंह सवैयाँ उर्फ छोटा,पिता सिंगराय सवैयाँ,ग्राम केलेण्डे,थाना झींकपानी,जिला चाईबासा.

3.मंगता सुरीन पिता रामराई सुरीन,ग्राम देवाबीर,थाना सोनूवा,जिला चाईबासा.

*बरामद सामानों का विवरण

1.सियाज कारJH01DG-2219

2.कुल्हाड़ी -2पीस

3.मोबाइल मृतक एवं मृतिका का -2पीस

4.मोबाइल अभियुक्त का2.मीस

*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

रामराई सुरीन

1.सोनुवा थाना कांड सं0-42/12धारा-302भा०द०वि० .

2.परसुडीह थाना कांड सं0-139/19धारा-302/201/120(B)/307/149/325/323/147/148/34भा०द०वि० .

*अनुसंधान एवं छापामारी दल के सदस्य

1. बहामन टुटी,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,सदर,चाईबासा .

2. निखिल राय,भारतीय पुलिस सेवा (परिक्ष्यमान)

3. कुमार विनोद,पुलिस उपाधीक्षक

4. प्रदीप कुमार,पुलिस उपाधीक्षक,

5. राजीव रंजन,पु०नि०-सह-थाना प्रभारी,चक्रधरपुर थाना.

6.पु०अ०नि० रंजीत उराँव,थाना प्रभारी,मुफ्फसिल थाना,चाईबासा .

7.म०पु०अ०नि० शीला मिंज,थाना प्रभारी,महिला (सदर),चाईबासा .

8.पु०अ०नि० महानंद कुमार,मुफ्फसिल थाना,चाईबासा.

9.पु०अ०नि० रोहित कुमार,चक्रधरपुर थाना,चाईबासा .

10.पु०अ०नि० अभय कुमार,प्रभारी,तकनीकी कोषांग,चाईबासा.

11.पु०अ०नि० अरविन्द कुमार कुशवाहा,मुफ्फसिल थाना,चाईबासा.

12.पु०अ०नि० मृत्युजंय कुमार,मुफ्फसिल थाना,चाईबासा.

13.स०अ०नि० दशरथ टुडू,मुफ्फसिल थाना,चाईबासा .

14.पु०अ०नि० रितेश कुमार,थाना प्रभारी,झींकपानी थाना,चाईबासा एवं सशस्त्र बल .

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----