बड़ी कामयाबी : प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के कारोबार में पुलिस ने 5 लोगों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
badi  kaamyaabi badi  kaamyaabi

कोडरमा: बड़ी खबर कोडरमा से जहां झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के कारोबार में पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के तीन ठिकानों पर छापेमारी की.छापेमारीके बाद तकरीबन 6 लाख रुपये के लॉटरी के टिकट और 1,98,700 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किए हैं.

यह लॉटरी टिकट नागालैंड और बंगाल से मंगाई जाती थी और इस गिरोह का सरगना आयुष कुमार अपने कुछ सहयोगियों की मदद से इसे लोगों को बेचता था और लॉटरी के टिकट का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाता था. प्राइज मनी भी यह गिरोह ग्राहकों को खुद दिया करता था.

मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा लॉटरी के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है और उनके पास से नकदी और लॉटरी के टिकट बरामद किए गए हैं.


Copy