बड़ा हादसा टला : बोगी को छोड़कर 1 किलोमीटर दूर बढ़ा गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन, जयनगर से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

Edited By:  |
Reported By:
bada hadsa tala bada hadsa tala

मधुबनी : बड़ी खबर बिहार के मधुबनी से है जहां जयनगर से आनंद विहार के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन बड़ी दुर्घटना होने से बची. दरअसल जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन खजौली स्टेशन से चलने के बाद अचानक ट्रेन का इंजन खुल गया. डब्बा से अलग होकर इंजन करीब एक किलोमीटर दूर चला गया. इंजन से अलग होने के बाद भी गति से ट्रेन की बोगी भी पटरी पर दौर रही थी. सूचना मिलने पर ड्राइवर ने इंजन को रोक कर बैक किया. खजौली स्टेशन के 26 नम्बर गुमटी के पास की घटना है. इस वजह से ट्रेन एक घंटा लेट दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं पवन एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां भी देर से खुली.

बताया जाता है कि गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12435 जयनगर से आनंद विहार के लिए अपनी निर्धारित समय पर खुली और 12:16 पर खजौली रेलवे स्टेशन पहुंची जहां से खुलने के बाद ट्रेन का इंजन रेलवे गुमटी संख्या 26 के पास बोगी से अलग हो गई. इसके बाद यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया. वहीं ड्राइवर की नजर जब तक पड़ी तब तक इंजन एक किलोमीटर दूर तक पहुंच चुकी थी और बोगी पटरी पर बिना इंजन के दौर रही थी.

ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इंजन को रोक और पीछे लाकर बोगी को जोड़कर ट्रेन लेकर आनंद बिहार के लिए रवाना हुई जो1बजाकर30मिनट पर मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंची. गरीब रथ के कारण जयनगर से खुलने बाली कई एक्सप्रेस ट्रेन लेट से खुली है. वहीं जयनगर से आनंद बिहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और बोगी अलग होने के मामला मेंDRMने समस्तीपुर और दरभंगा लोको पायलट और रैक अधिकारी को जांच के आदेश दिये.