रघुवर सरकार में पारित हुआ कानून : गढ़वा में धर्म परिवर्तन को लेकर बोले बाबूलाल, हमारी सरकार बनी तो ऐसे लोगों को दिलायेंगे दंड

Edited By:  |
Babulal spoke about religious conversion in Garhwa Babulal spoke about religious conversion in Garhwa

गढ़वा : झारखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के दूधवल पंचायत में धर्म परिवर्तन के मामले मे बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा की हमारे लोग इस मुद्दे को देख रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार ज़ब थी तो धर्मान्तरण मुद्दे पर विधानसभा से पारित करवा कर एक क़ानून बनी थी. उस कानून के तहत कोई भी व्यक्ति जो अपना धर्म परिवर्तन करेंगे उसे डीसी से परमिशन लेना होगा लेकिन आज नहीं हो रहा है.

बाबूलाल मरांडी ने बताया कि जो लोग धर्म परिवर्तन करा रहे हैं, हमारी सरकार आने पर वैसे लोगों को पकड़कर दंड दिया जायेगा. वंही उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री सह विधानसभा चुनाव में गढ़वा जिला प्रभारी दयाशंकर सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि रघुवर सरकार ने एक क़ानून बनाया था. उस क़ानून के तहत वैसे लोगो पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में असीम सम्भवना है. जिस तरह यूपी में क़ानून का राज है यदि हमारी सरकार बनी तो यंहा भी क़ानून का राज होगा.