बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना : कहा-आयुष्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार ले रही अव्यावहारिक फैसला

Edited By:  |
babulal marandi ne rajya sarkaar per sadha nishana babulal marandi ne rajya sarkaar per sadha nishana

रांची:झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की धरती से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत की थी.लेकिन अब झारखंड सरकार की एक अव्यावहारिक फैसले ने आमजनों के लिए समस्याएँ उत्पन्न कर दी है.

बाबूलाल ने कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत झारखंड सरकार ने नया नियम जारी किया है,जिसमें केवल50बेड (शहरी) और30बेड (ग्रामीण) वाले निजी अस्पताल ही योजना में शामिल होंगे. इससे सैकड़ों छोटे अस्पताल बाहर हो जाएंगे,जिससे गरीब मरीजों को इलाज में दिक्कत होगी. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में,जहां छोटे अस्पतालों पर निर्भरता ज्यादा है,मरीजों को महंगे और दूर के बड़े अस्पतालों में जाना पड़ेगा. इससे स्वास्थ्य सेवाएं गरीबों के लिए और सीमित हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और इसे तुरंत वापस लें,ताकि कोई भी व्यक्ति आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित न हो.

कहा कि अगर कहीं गड़बड़ी हो रही है,तो उसकी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें. लेकिन ऐसा आदेश न दें जिससे किसी को आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित होना पड़े.

रांची से विशाल की रिपोर्ट---