अवैध उत्खनन के विरुद्ध प्रशासन का चला बुलडोजर : जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में सिकनी और जगलदगा इलाके में गड्ढे भर कर मार्ग किया गया अवरुद्ध
Edited By:
|
Updated :21 Dec, 2022, 12:25 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : राज्य में अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कड़े रूख के बाद लातेहार जिला में जारी अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध जिला खनन विभाग भी कार्रवाई को लेकर शख्त नजर आ रही है. जिला खनन विभाग ने जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में सिकनी और जगलदगा इलाके में जेसीबी के जरिये गड्ढे को भर कर मार्ग को अवरुद्ध किया गया है.
बताया जा रहा है कि अवैध कोयला उत्खनन के विरूद्ध प्रशासन ने जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में सिकनी और जगलदगा में चिह्नित कोयला क्वायरी पर बुलडोजर चला कर गड्ढे को भरने का कार्य किया है. साथ ही क्वायरी से निकासी मार्ग को अवरूध किया है. इस दौरान जिला पुलिस के जवान भी शामिल रहे.
वहीं खनन विभाग की कार्रवाई से कोयला माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है.