अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई : गिरिडीह में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में किया शराब नष्ट

Edited By:  |
Reported By:
awaidh sharav ke khilaf karrawai awaidh sharav ke khilaf karrawai

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड व बिहार के सीमावर्ती इलाके के कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध शराब नष्ट किया है. इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले व्यक्ति मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग गिरिडीह के अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में रविवार को लोकायनयनपुर थाना के प्रभारी अमित कुमार चौधरी, थानसिंहडीह थाना के प्रभारी निरज कुमार, बिहार के नवादा जिला के मद्य निषेद्य विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, ड्रोन प्रभारी के अलावे पुलिस बल ने लोकायनयनपुर ओपी थानसिंहडीह के अंतर्गत कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में ड्रोन की मदद से छापेमारी की. इस दौरान ड्रोन के मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन करते हुए अवैध शराब के अड्डे तक उत्पाद विभाग के कर्मी और पुलिस अवैध शराब बनाने वाले अड्डे पर पहुंचे और उपकरण, जावा महुआ जब्त करने के साथ ही भट्ठी को नष्ट कर दिया. इस दौरान करीब 8 हजार 600 किलो जावा महुआ व लगभग 350 लीटर शराब नष्ट किया गया है. हालांकि इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले लोग भागने में सफल रहे.