अवैध पत्थर खदान के खिलाफ कार्रवाई : कोडरमा जिला प्रशासन ने ब्लू स्टोन खदानों को JCB से कराया ध्वस्त

Edited By:  |
awaidh pathar khadan ke khilaf karrawai awaidh pathar khadan ke khilaf karrawai

कोडरमा : खबर है कोडरमा की जहां जिला प्रशासन ने लोकाई और इंदरवा में अवैध ब्लू स्टोन खदानों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने ब्लू स्टोन खदानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है.


आपको बता दें कि यह अवैध खदान कोडरमा वन प्राणी आश्रयणी क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा व लोकाई इलाके में मौजूद हैं और इस इलाके में करीब तीन दशक से भी अधिक समय से ब्लू स्टोन का अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा था. हालांकि इस दौरान कई बार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. इसके बावजूद खनन माफिया जंगलों में खनन करने से बाज नहीं आ रहे थे. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने रणनीति के तहत यहां अवैध खनन रोकने के लिए पिछले दिनों भी बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन में प्रयोग किए जाने वाले मशीनों और खदानों को ध्वस्त किया था.


अब जिला प्रशासन इस इलाके में स्थित खदानों को पूरी तरह से समतल कर प्लांटेशन के कार्य की योजना बनाई है,जिसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है. रेंजर रामबाबू राम ने बताया कि यहाँ मौजूद खदानों की गहराई हजारों फ़ीट गहरी है,इसलिए इन्हें पूरी तरह से समतल करने में समय लग सकता है.


Copy