अवैध लॉटरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह पुलिस ने बड़ी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ 5 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
awaidh lautari ke khilaf badi karrawai awaidh lautari ke khilaf badi karrawai

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने लॉटरी के टिकट की बड़ी खेप बरामद कर 5 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लॉटरी टिकट का अनुमानित मूल्य 14 से 15 लाख बताये जा रहे हैं.

मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुछ युवकों के द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है. भोले भाले युवकों को दोगुने पैसे कमाने का लालच देकर अवैध रूप से लॉटरी का संचालन किया जा रहा है. सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सूचना के आधार पर शहर के पंजाबी मोहल्ला से बहुत बड़ी खेप में अवैध लॉटरी बरामद की गई है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 14 से 15 लाख रुपए है. वहीं 5 धंधेबाजों को पकड़ा है. एसपी ने कहा कि इस तरह के अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉटरी के अवैध धंधे पर उनकी पैनी नज़र है और सरगना की पहचान भी कर ली गई है. पुलिस के हाथ बहुत जल्दी ही इस धंधे के सरगना के गिरेबान तक होंगे.