अवैध कोयला खंतों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : CCL और पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 अवैध खंतों को किया डोजरिंग

Edited By:  |
awaidh koyala khanton ke khilaph badi karrawai awaidh koyala khanton ke khilaph badi karrawai

गिरिडीह : सेंट्रल कोलफील्ड गिरिडीह और पचम्बा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध खंतों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए8अवैध संचालित कोयला खंतों को ध्वस्त कर दिया है. क्षेत्र में अवैध खंता खुलने की सूचना पर कार्रवाई की गई है.

बताया जा रहा है कि पचम्बा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खुल रहे कोयला खंतों को डोजरिंग किया गया है. सीसीएल ओपन कास्ट के कोलियरी मैनेजर गुणवंत एन बेले ने अपनी टीम और पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल के साथ पचम्बा थाना क्षेत्र में मंगलवार को छापेमारी कर8अवैध संचालित कोयला खंतों को ध्वस्त किया है.

सीसीएल के मैनेजर ने बताया कि माइंस के बाहर के एरिया में अवैध खंता खुलने की सूचना लगातार मिल रही थी जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है. पचम्बा क्षेत्र के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी डोजरिंग की जाएगी जो खनता माइनिंग क्षेत्र के बाहर संचालित है उसे स्थानीय पुलिस की सहायत से बंद कराया जाएगा. गिरिडीह में अवैध कोयला खनन पर लगाम लगाने के लिए अवैध संचालन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.


Copy