अवैध खनन मफियाओं पर चला प्रशासन का हंटर : बालू लोडेड 18 वाहन जब्त, मौके से दबोचे गए 3 तस्कर

Edited By:  |
awaidh khanan mafiyaon par chala prashasan ka hunter awaidh khanan mafiyaon par chala prashasan ka hunter

रोहतास : खबर है रोहतास से जहां अवैध खनन मफियाओं पर प्रशासन ने हंटर चला दिया है। इलाके में अवैध रूप से बालू की ढुलाई कार्य में लिप्त 18 वाहनो को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। साथ ही मौके से 3 तस्करों को भी धर दबोचा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

मामला रोहतास के डेहरी इलाके से है जहां एसडीएम चंद्रमा अत्री ने औरंगाबाद तथा रोहतास को जोड़ने वाली सोन नदी पर स्थित गेमन पुल के ऊपर अवैध रूप से बालू की ढुलाई करने वाले 18 ट्रैक्टर-ट्रकों को जब्त किया है। इस दौरान मौके से तीन धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया गया है।

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव : ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट, भीड़ के हत्थे चढ़ा आरोपी https://klnk.in/7fc3b6

बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा बिना चालान के अवैध रूप से बालू ढोने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत गेमन पुल पर डिहरी के एसडीएम चंद्रमा अत्री के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। एसडीएम ने बताया कि औरंगाबाद जिला से अवैध रूप से बालू लेकर रोहतास की ओर आने वाले वाहनों पर कार्रवाई हुई है। करीब 3 घंटे तक चले इस कंबाइंड छापा में खनन विभाग की टीम भी शामिल थी ।

रंजन की रिपोर्ट


Copy