AURANGABAD में CM : नीतीश कुमार पुलिस लाइन मैदान में समाज सुधार अभियान को लेकर समारोह को करेंगे संबोधित
Patna:-समाज सुधार अभियान का कारवां आज मगध प्रमंडल के औरंगाबाद पहुंच रहा है.यहां के पुलिस मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह को संबोधित करेंगे और समाहरणालय सभागार में मगध प्रमडंल के सभी जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
पुलिस लाइन मैदान में आयोजित सभा में औरंगाबाद के साथ ही गया,नवादा,जहानाबाद एवं अरवल की जीविका दीदी शामिल हो रही है।इन जीविका दीदी को नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण नशा मुक्ति.दहेजप्रथा उन्मू्लन एवं बालविवाह मुक्ति को लेकर अपनी बात रखेंगे
गौरतलब है कि पहले यह सभा गया के गांधी मैदान में आयोजित होनी थी पर गया में बढते कोरोना केस एवं अन्य वजहों से औरंगाबाद में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है.औरंगाबाद में आयोजित इस समारोह में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है कि क्योंकि देश के अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में भी कोरोना के केस लगातार बढ रहें हैं.