विस्फोट कर मोबाइल टावर उड़ाया : भारत बंद को लेकर नक्सलियों ने औरंगाबाद के जुड़ाही में दिया वरादात को अंजाम
AURANGABAD:- भारत बंद और पंचायत चुनाव को लेकर नक्सलियों ने औरंगाबाद में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्तों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव में विस्फोट कर मोबाइल टावर उड़ा दिया है।इस दौरान नक्सलियों ने किसान भवन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है।एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि नक्सलियों ने अपने वरीय साथियों की गिरफ्तारी को लेकर भारत बंद बुलाया था और इसी बन्दी के दौरान नक्सलियों ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर दी है।बताया जाता है कि 50 से 60 की संख्या में आये नक्सलियों ने जुड़ाही गांव को चारों तरफ से घेर लिया और ग्रामीणों को घरों में रहने की चेतावनी देते हुए ब्लास्ट कर टावर को उड़ा दिया।घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नहर के रास्ते निकल भागे।