गिरिडीह में अपराधियों का दुस्साहस : सीएसपी संचालक को मारी गोली, पौने तीन लाख रुपये की लूट
Edited By:
|
Updated :12 Aug, 2024, 04:05 PM(IST)
गिरिडीह में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ के समीप की है. जानकारी के अनुसार सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव सरिया के केसवारी में रहकर सीएससी चलाते है। सोमवार को वो 2 लाख 79 हजार रुपए लेकर जा रहे थे इसी दौरान जब वो औरवाटांड़ के समीप पहुंचे तो बाइक सवार अपराधी ने लूटपाट के दौरान उसे गोली मार दी। जबकि पैसे से भरा बैग लूटने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए।
घटना के बाद सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव को सरिया में संचालित देवकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर रांची रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह, एसडीपीओ धनंजय राम, आजसू नेता अनूप पांडे पहुंचे, वहीं एसडीपीओ धनंजय राम और सरिया पुलिस भी अपराधियो को दबोचने में जुट गई है।